सेवा नियमावली के अनुसार प्रमोशन सूची 2023


👉 _इस बार प्रमोशन हेतु न्यूनतम अनुभव 05 वर्ष और सेवा नियमावली 1981 के 22 वे संसोधन में अधिक पद रिक्त होने की दशा में अनुभव में 2 वर्ष की शिथिलता की बात कही गयी है,,।।।_



➡️ _मौलिक नियुक्ति तिथि/प्रथम नियुक्ति तिथि जो नियुक्ति पत्र में डिस्पैच नंबर के साथ दी गयी है,,।।।_



➡️ _यदि एक से अधिक अध्यापक-अध्यपिकाओ की मौलिक नियुक्ति तिथि समान है तो उस भर्ती की नियुक्ति के समय की चयन सूची से वरिष्ठता निर्धारित की जाएगी जिस भर्ती के अंतर्गत आपका चयन हुआ है,,।।।_


➡️ _संबंधित भर्ती की चयन सूची आपके गुणवत्ता अंक (चयन का आधार) आयु व नाम के  प्रथम लेटर आदि से बनती है,,।।।_


➡️ _चयन सूची में किसी भी प्रकार के आरक्षण का पालन नही होगा,,।।।_


➡️ _अन्तर्जनदीय स्थानांतरण का लाभ ले चुके अध्यापक-अध्यापिकाओं के जनपद से कार्यमुक्त होने के लिए जारी आदेश का दिनांक ही मौलिक नियुक्ति तिथि मानी जायेगी,,।।।_


➡️ _अगर एक से अधिक अध्यापक- अध्यपिकाओ के जनपद से कार्यमुक्त के लिए सचिव के पत्र की तिथि समान है तो पूर्व जनपद की मौलिक नियुक्ति आयु व नाम का प्रथम लेटर आदि से सूची बनेगी,,।।।_